43,712 परिवार को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ

संवाद सहयोगी, सोलन : शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को सोलन जिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:03 PM (IST)
43,712 परिवार को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ
43,712 परिवार को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ

संवाद सहयोगी, सोलन : शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को सोलन जिला के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से प्रदेश के लिए व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी राची से देश के लिए इस महत्वाकाक्षी योजना की शुरूआत की। राची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभारंभ संदेश व शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संदेश का इस अवसर पर लाइव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य आपका साथ हमारा के उद्देश्य के साथ आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक चयनित परिवार एवं 50 करोड़ से अधिक व्यक्ति लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवार पाच लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध होगा। सरकारी अथवा सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में चयनित व्यक्ति योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना पूर्ण रूप से कैशलेस है और डिजीटल भारत का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सोलन जिले में 43,712 परिवार लाभांवित होंगे। उन्होंने योजना के पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए। सासद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस योजना से देश की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या लाभांवित होगी। उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने आयुष्मान भारत सहित सोलन जिले में कार्यांवित की जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीके गोयल ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एचएन कश्यप, डॉ. राजेश कश्यप, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिप सदस्य शीला, नप सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर आदि अनेकों मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी