शूलिनी मेले में शोभायात्रा के दौरान सोने की चेन, मोबाइल फोन और पर्स चोरी

राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2022 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2022 07:39 PM (IST)
शूलिनी मेले में शोभायात्रा के दौरान सोने
की चेन, मोबाइल फोन और पर्स चोरी
शूलिनी मेले में शोभायात्रा के दौरान सोने की चेन, मोबाइल फोन और पर्स चोरी

संवाद सहयोगी, सोलन : राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया है। सिटी चौकी सोलन के पास शुक्रवार शाम सात बजे तक चोरी की 25 ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी थीं जो मेले में भीड़ के दौरान सामने आई। पुलिस चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों का कहना है कि मेले में भीड़ के दौरान उनकी सोने की चेन, मोबाइल फोन व पर्स चोरी हो गए हैं।

पुलिस का कहना था कि अभी और भी मामले सामने आ रहे हैं, कुल कितने लोगों के सामान पर जेबकतरे हाथ साफ कर गए इसका पता बाद में लग पाएगा। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें भीड़ में पता भी नहीं चला कि उनका सामान व पैसे कब चोरी हो गए। चोर इतने शातिर हैं कि पुलिस की पकड़ में भी नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस टीम सतर्क है व जेबकतरों की पहचान की जा रही है। भीड़ का फायदा उठाने के लिए जेब सक्रिय

मेले में तैनात पुलिस कर्मियों का कहना है कि चोरी की घटनाओं के बाद उनके द्वारा लोगों का जागरूक कर सतर्क रहने को कहा जा रहा है। कोरोना काल में दो वर्ष बाद आयोजित राज्यस्तरीय शूलिनी मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह है व शहर में सुबह से ही काफी भीड़ जुट गई। मेले के शुभारंभ के दौरान हुई शोभायात्रा में हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। शहर में तैनात हैं 500 जवान, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

पुलिस विभाग द्वारा भी व्यवस्था बनाने व सुरक्षा की दृष्टि से पांच सौ पुलिस जवानों को शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि मेले के पहले दिन चोरी के कुछ मामले सामने आए हैं। पुलिस ने अभी बाहरी राज्यों की कुछ संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है व उनसे पूछताछ की जारी है। अशोक वर्मा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं शहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी