ईएसआइ अस्पताल में दस रुपये में भरपेट खाना

इनरव्हील क्लब ने ईएसआइ अस्पताल परवाणू में मरीजों व उनके तीमारदारों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 05:23 PM (IST)
ईएसआइ अस्पताल में दस रुपये में भरपेट खाना
ईएसआइ अस्पताल में दस रुपये में भरपेट खाना

संवाद सूत्र, परवाणू : इनरव्हील क्लब ने ईएसआइ अस्पताल परवाणू में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए अन्नपूर्णा (इनरव्हील क्लब की रसोई) योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इनरव्हील क्लब महीने के पहले व तीसरे सोमवार को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा, जब अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन होते हैं। दूरदराज से आने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

सोमवार को क्लब के सदस्यों ने इस योजना की शुरुआत कर दी है। सोमवार को क्लब की सदस्यों ने लोगों को भोजन परोसा। इस अवसर पर ईएसआइ अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी व नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विनोद कपिल, इनरव्हील क्लब परवाणू की अध्यक्ष पूजा गोयल, सचिव संज्ञा जैन, कोषाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, आइएसओ पूनम भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, सदस्य पूर्णिमा दत्ता, राजकुमारी, माला अवस्थी आदि मौजूद रहीं।

क्लब की अध्यक्ष पूजा गोयल ने बताया की दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को सस्ता व बेहतर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। 10 रुपये में भरपेट भोजन की थाली उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें रोटी, चावल, दाल, सब्जी व अचार परोसा जाएगा। सोमवार को यह सुविधा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अस्पताल की कैंटीन में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा की यह सुविधा क्लब की सदस्यों ने मिलजुल कर शुरू की है यदि इस योजना से अन्य संस्थाएं व लोग जुड़े तो इसे नियमित तौर पर प्रत्येक दिन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी