जालपा माता का दंगल बराबरी पर छूटा

ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के गांव छामला में जालपा माता ट्रांसपोर्टर दंगल कमेटी की ओर से विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस दंगल में समाजसेवी जुल्फी राम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दंगल का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीटीओ दाड़लाघाट के प्रधान रत्न मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कुश्ती दंगल में पंजाब हिमाचल हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली और अन्य राज्यों के पहलवानों ने भाग लेकर अपने-अपने जोहर दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। माली की कुश्ती बस्सी के दीपक और अमृतसर के प्रदीप के बीच करवाई गई। जिसमे दोनों पहलवान बराबरी पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:52 AM (IST)
जालपा माता का दंगल बराबरी पर छूटा
जालपा माता का दंगल बराबरी पर छूटा

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : पंचायत सन्याडी मोड़ के गांव छामला में जालपा माता ट्रांसपोर्टर दंगल कमेटी ने दंगल करवाया। इसमें समाजसेवी जुल्फी राम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एसडीटीओ दाड़लाघाट के प्रधान रतन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। दंगल में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, ़दिल्ली और अन्य राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। माली की कुश्ती बस्सी के दीपक और अमृतसर के प्रदीप के बीच करवाई गई। इसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। मुख्य अतिथि जुल्फी राम शर्मा ने दीपक बस्सी व प्रदीप अमृतसर को 11-11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। दंगल कमेटी प्रधान कैलाश महाजन ने दंगल करवाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर करना है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान मनीराम शर्मा, दंगल कमेटी के प्रधान कैलाश महाजन, प्रेम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, संतराम शर्मा, जीत राम ठाकुर, महेंद्र पाल कौंडल, परसराम शर्मा, जगदीश शर्मा, मनीराम ठाकुर, राम जी वर्मा, तुलसी राम, भूपेंद्र महाजन, प्रकाश चंद शर्मा, श्याम लाल शर्मा, स्वरूप चंद, भूप सिंह महाजन, लालचंद पंचडू, सीताराम शर्मा, हरिकृष्ण, कश्मीरी लाल, रोशन लाल शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी