सांस्कृतिक संध्या में योगेश मुकुल ने नचाए लोग

ग्राम पंचायत पलोग के माजू गाव में दो दिवसीय बाल दिवस मेले की प्रथम सांस्कृतिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 03:59 PM (IST)
सांस्कृतिक संध्या में योगेश मुकुल ने नचाए लोग
सांस्कृतिक संध्या में योगेश मुकुल ने नचाए लोग

संवाद सूत्र, अर्की : ग्राम पंचायत पलोग के माजू गाव में दो दिवसीय बाल दिवस मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। संध्या के मुख्य अतिथि मार्केट कमेटी के सदस्य संतोष शुक्ला थे। उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव राकेश कुमार, शिवा स्टोन क्रशर के संचालक अरुण ठाकुर भी मौजूद रहे। पंचायत प्रधान योगेश चौहान व समस्त मेला कमेटी टीम ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों का टोपी और स्मृतिचिह्न भेंट किया।

सांस्कृतिक संध्या का आगाज गायक योगेश मुकुल ने किया। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी और पंजाबी गीत गाकर पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान एंकर रोहित पंडित ने चुटकले सुनाकर लोगों को खूब हंसाया। संध्या में मेला कमेटी प्रधान धर्म सिंह चौहान, उपप्रधान उदय सिंह चौहान, सचिव भूपाल सिंह छेत्री, सह सचिव भारतेंदु शर्मा, आशिफ चौधरी, भूपेंद्र सागर, राज, हेमंत, वेद प्रकाश चौहान, धर्मेद्र चौहान, विजय चौहान, देवेंद्र शर्मा, राजेश चौहान, जय सिंह, लोकेंद्र चौहान, दिलाराम शर्मा, बलीराम चौहान, ओम प्रकाश चौहान, लक्ष्मी चंद चौहान, दिलाराम चौहान, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी