सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट कसौली में कर्मचारी संघ चुनाव में सूरज व रथ पैनल में सीधी टक्‍कर

कसौली स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान में कर्मचारी संघ के आज हो रहे हैं जिसको लेकर कर्मचारियों मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 01:32 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 03:01 PM (IST)
सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट कसौली में कर्मचारी संघ चुनाव में सूरज व रथ पैनल में सीधी टक्‍कर
सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट कसौली में कर्मचारी संघ चुनाव में सूरज व रथ पैनल में सीधी टक्‍कर

सोलन, जेएनएन। कसौली स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान में कर्मचारी संघ के आज हो रहे हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े दस बजे तक अनुसंधान व प्रशिक्षण खंड में वोटिंग हुई। उसके बाद दूसरे चरण में 11 बजे से मुख्य संस्थान में वोटिंग चल रही है जो शाम पौने पांच बजे तक चलेगी। आज शाम को ही मतगणना कर चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

संस्थान में चुनावों को लेकर कर्मचारियों में सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा है और साढ़े 12 बजे तक 300 कर्मचारी मतदाताओं में से 150 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल कर लिया था। अभी भी वोटिंग जारी है। शाम को पौने पांच बजे मतदान बंद होगा और साढ़ छह बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। कर्मचारियों की माने तो अभी तक सूरज पैनल का धड़ा ही मजबूत दिखाई दे रहा है। सूरज पैनल से उपाध्यक्ष व सहसचिव पदों के दो प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

ये है दोनों पैनलों के प्रत्याशी

सूरज पैनल से प्रधान पद के लिए संघ के लगातार तीन बार के सचिव रहे विजय शर्मा, उपप्रधान पद पर मदनलाल, महासचिव रविकांत, सहसचिव गणेश दत्त व कोषाध्यक्ष पद के लिए वसंत मैदान में है। इसमें सूरज पैनल के उपप्रधान पद पर मदनलाल व सहसचिव गणेश दत्त निर्विरोध जीत चुके है। वहीं रथ पैनल से प्रधान पद पर ओमप्रकाश रनौट, महासचिव पद के लिए नरपत व कैशियर पद के लिए कलदीप मैदान में है।

chat bot
आपका साथी