कसौली इंटरनेशनल ने दी विद्या भारती पब्लिक स्कूल को मात

संवाद सहयोगी, सोलन : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में खेली जा रही सीबीएसई की पांच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:49 PM (IST)
कसौली इंटरनेशनल ने दी विद्या भारती पब्लिक स्कूल को मात
कसौली इंटरनेशनल ने दी विद्या भारती पब्लिक स्कूल को मात

संवाद सहयोगी, सोलन : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में खेली जा रही सीबीएसई की पांच दिवसीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने मैदान में खासा जोश दिखाया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव मैनरा ने बताया कि दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में अंडर 17 छात्र वर्ग में मेजबान कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा की टीम ने डीआरवीडीएवी सेंचुरी स्कूल को 16 अंकों से पराजित किया। अंडर 19 छात्र वर्ग में पहले मैच में मेजबान कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा की टीम ने विद्या भारती पब्लिक स्कूल को 38 अंकों की बढ़त से पराजित किया। दूसरे मैच में कैलासनसधा विद्यानिकेतन ने दुबई देश की टीम द मिलेनियम स्कूल को पराजित किया। अंडर 19 छात्रा वर्ग के पहले मैच में क्रिस्ट मेमोरियल स्कूल ने डीआइपीएस स्कूल नूरमहल को पराजित किया। दूसरे मैच में डीएवी पब्लिक स्कूल ईसीएल के अनुपस्थित होने पर हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल पानीपत को विजेता घोषित किया गया। अंडर 17 छात्रा वर्ग में ब्रह्म प्रकाश डीएवी स्कूल ने क्रिस्ट मेमोरियल स्कूल भोपाल को 44 अंको की बढ़त से पराजित किया।

इस दौरान स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य डॉ. संजीव मैनरा, इंटरनेशनल कबड्डी व प्रो कबडडी रैफरी कृष्णलाल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी