बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सोलन : शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कंडाघाट में सूचना एवं प्रसारण मंत्राल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:31 PM (IST)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सोलन : शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कंडाघाट में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार शिमला के अंतर्गत विशेष प्रचार अभियान का आयोजन फील्ड आउटरीच ब्यूरो शिमला द्वारा किया गया। इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान विषय पर चर्चा की गई। कई संस्थाओं ने नाटकों एवं गानों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ उक्त विषय पर जागरूक भी किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. संजीव धीमान कंडाघाट ने शिरकत की। उन्होंने जनता के समक्ष स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त रेलवे के स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा ने सभी लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान के लिए भी लोगों से सफाई रखने की अपील की और गंदगी न फैलाने को कहा।

गौर हो कि दिनेश शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सहित अन्य कई सामाजिक उत्थान से संबंधित कई मुद्दों पर शार्ट फिल्में भी बनाई हैं, जिसकी सफलता के लिए इन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रितेश कपूर, बीबी शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे, एवं सभी ने इन विषयों पर स्पीच दी, तथा सभी आये लोगों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में कंडाघाट, आशा वर्कर्स एवं समस्त पंचायतों के लगभग 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी