विरेंद्र कुमार को हरफनमौला प्रशिक्षु का पुरस्कार

वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 62वें सत्र के दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया। भारतीय वन सेवा व प्रधान मुख्?य वन संरक्षक हिमाचल प्रदेश अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्?ट अतिथि के रूप में हरी सिंह डोगरा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं प्रषिक्षण) सुन्दरनगर उपस्थित रहे। सर्व प्रथम बीएस राणा निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान चायल ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया तथा संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन का कार्य अतुल चौधरीउप निदेशक ने किया। सात वन वृतों एवं हिमालयन वन अनुसंधान केन्द्र के सभी 47 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया एवं सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। जिन प्रशिक्षुओं ने विशेष दक्षता के साथ प्रशिक्षण पूर्ण किया उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:27 AM (IST)
विरेंद्र कुमार को हरफनमौला प्रशिक्षु का पुरस्कार
विरेंद्र कुमार को हरफनमौला प्रशिक्षु का पुरस्कार

जागरण संवाददाता, सोलन : वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वनरक्षकों के 62वें सत्र के दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय वन सेवा व प्रधान मुख्य वन संरक्षक हिमाचल प्रदेश अजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हरी सिंह डोगरा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं प्रशिक्षण) सुंदरनगर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बीएस राणा, निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान चायल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन अतुल चौधरी उपनिदेशक ने किया। सात वन वृतों एवं हिमालयन वन अनुसंधान केंद्र के सभी 47 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया एवं प्रमाणपत्र वितरित किए। जिन प्रशिक्षुओं ने विशेष दक्षता के साथ प्रशिक्षण पूर्ण किया उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि ने प्रदान किए। विशेष योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु सुनील कुमार, अमित धर्मा, विरेंद्र कुमार, शुभम चौहान, अनिल कुमार, सुमित शर्मा, राकेश, चरणजीत, राहुल, सुरेश एवं गौरव मोहन शामिल रहे। प्रथम तीन स्थान पर क्रमश: सुनील कुमार, अमित धर्मा, विरेंद्र कुमार रहे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर क्रमश: अक्षय, राहुल एंव राजेश रहे।

अंत में 62वें सत्र का हरफनमौला प्रशिक्षु का पुरस्कार विरेंद्र कुमार को दिया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में मुख्य रूप से सर्व बीएस राणा, निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान चायल हितेन्द्र शर्मा, संयुक्त निदेशक अनीष शर्मा, वन मण्डलाधिकारी प्रचार मण्डल अतुल चौधरी, उपनिदेशक, मोहित दत्ता, सुरेंद्र कुमार, सीता राम, तेज प्रकाश तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी