बरसात में कालका-शिमला ट्रैक पर नजर रखेंगे 36 गैंगमैन

सोलन : विश्व धरोहर में शामिल 96 किलोमीटर लंबे कालका-शिमला ट्रैक पर बारिश के कारण टै्रक बाधित होने पर 36 गैंगमैन नजर रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 05:39 PM (IST)
बरसात में कालका-शिमला ट्रैक पर नजर रखेंगे 36 गैंगमैन
बरसात में कालका-शिमला ट्रैक पर नजर रखेंगे 36 गैंगमैन

संवाद सहयोगी, सोलन : विश्व धरोहर में शामिल 96 किलोमीटर लंबे कालका-शिमला ट्रैक पर बारिश के दौरान मलबा या पेड़ गिरने से यात्रियों व ट्रेन को जंगल में रुकना न पड़े, इस पर 36 गैंगमैन नजर रख रहे हैं। बरसात में रेलवे विभाग ने विशेष मानसून पेट्रोलिंग गैंगमैन ट्रैक पर नजर रखने के लिए तैनात किए हैं। वह ट्रैक पर गश्त करते हुए मलबे के कारण टै्रक बाधित होने की जानकारी स्टेशनों पर देंगे। विभाग के इस कदम से पहाड़ से मलबा गिरने के दौरान टॉय ट्रेन के यात्रियों को जंगल के बीच फंसने की समस्या तो दूर होगी, साथ ही हादसों से भी बचाव होगा।

--------------

18 स्टेशन हैं कालका शिमला के बीच

बारिश के दौरान कालका-शिमला रेलवे लाइन पर कब कहा और कितना मलबा गिर जाए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। ट्रैक की सुरक्षा व निरीक्षण के लिए तैनात गैंगमैन पूरी रेल लाइन सहित ऊंचे पुलों का भी ध्यान रखेंगे। जानकारी के अनुसार कालका से शिमला तक करीब 18 स्टेशन बने हुए हैं और हर स्टेशन पर दो-दो गैंगमैन रहते हैं। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर हर बरसात में पहाड़ों से मलबा आ जाता है जिससे ट्रेनों को रोकना पड़ता है।

-------------------

पहले ही रोक दी जाएगी ट्रेन

गैंगमैन हर एक स्टेशन से एक-दूसरे की साइड में चलते हुए ट्रैक को चेक करने का कार्य करते हैं। ट्रैक पर कहीं पहाड़ का मलबा आ जाता है तो इसकी सूचना गैंगमैन शीघ्र नजदीक के रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचना देंगे।

--------------------

मानसून पेट्रोलिंग गैंगमैन तैनात किए गए हैं जो बरसात में ट्रैक पर नजर रखेंगे और मलबा आने की सूचना स्टेशनों को देंगे।

-दिनेश कुमार, डीआरएम अंबाला।

chat bot
आपका साथी