सोलन जिला में 27 लोग कोरोना संक्रमित

जिला सोलन में रविवार को कोरोना संक्रमितों के 27 मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 08:47 PM (IST)
सोलन जिला में 27 लोग कोरोना संक्रमित
सोलन जिला में 27 लोग कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला सोलन में रविवार को कोरोना संक्रमितों के 27 मामले सामने आए। इसमें परवाणू, कंडाघाट, सोलन व बीबीएन के क्षेत्रों में मामले आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक मामला कंडाघाट, एक सोलन, परवाणू में तीन जबकि बीबीएन क्षेत्र में 22 मामले सामने आए हैं। इनमें किसी की ट्रेवल हिस्ट्री है तो कुछ संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 10 लोग क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित पाए गए हैं। जिले में इस माह भी दूसरे दिन लगातार मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आकड़ा 690 जबकि सक्रिय मामले 413 पहुंच गए हैं।

मजदूरों के संपर्क में आए तीन साथी भी कोरोना पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर के समीप डकोल्ड में शनिवार को आए पाच कोरोना पॉजिटिव मजदूरों के तीन अन्य साथी भी रविवार को संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी मजदूर भी होम क्वारंटाइन में रख गए थे। सभी मजदूर पश्चिमी बंगाल से 15 जुलाई को रामपुर पहुंचे थे और क्वारंटाइन की समय अवधि में रह रहे थे। सभी मजदूर टावर लाइन में कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी