बद्दी में स्वयं सहायता समूह का गठन

संवाद सहयोगी, बद्दी : औद्योगिक कस्बा बद्दी के अंतर्गत वार्ड पांच में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 05:34 PM (IST)
बद्दी में स्वयं सहायता समूह का गठन
बद्दी में स्वयं सहायता समूह का गठन

संवाद सहयोगी, बद्दी : औद्योगिक कस्बा बद्दी के अंतर्गत वार्ड पांच में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया व स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया। कार्यकारिणी में 10-10 महिलाओं का समूह गठित किया गया। वार्ड पाच के पार्षद संदीप सचदेवा व समूहदायक आयोजक एकता राणा ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इस समूह का गठन किया गया है। इससे महिलाओं को किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा तथा अपने परिवार का निर्वाह स्वयं कर सकेंगी। सचदेवा ने कहा कि महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह सार्थक साबित होंगे। एकता राणा ने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि समूह की सभी सदस्यों द्वारा 100 रुपये प्रतिमाह जमा करने से एक हजार रुपये की राशि बैंक में जमा करवाई जाएगी तथा छह महीने तक इस तरह की प्रक्रिया जारी रहने पर 10 हजार रुपये का सहयोग सरकार द्वारा दिया जाएगा। यह राशि किसी भी जरूरतमंद सदस्यों के लिए उपयोगी साबित होगी।

chat bot
आपका साथी