लेबर कोड के विरोध में उतरी कामगार यूनियनें

संवाद सहयोगी, बद्दी : लेबर कोड के विरोध में प्रदेश की सभी कामगार यूनियनों ने शुक्रवार को विरोध रै

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST)
लेबर कोड के विरोध में उतरी कामगार यूनियनें
लेबर कोड के विरोध में उतरी कामगार यूनियनें

संवाद सहयोगी, बद्दी : लेबर कोड के विरोध में प्रदेश की सभी कामगार यूनियनों ने शुक्रवार को विरोध रैली निकाल केंद्र व श्रम मंत्रालय के विरुद्ध नारेबाजी की। सभी कामगार यूनियनों के साथ सड़क पर आने से बद्दी क्षेत्र केंद्र सरकार होश में आओ के नारों से गूंज उठा। श्रम मंत्रालय लेबर कोड के अंतर्गत 15 मई तक ईएसआइ, इपीएफ, केंद्रीय श्रम विभाग व अन्य विभागों को राज्य सरकार के अधीन करने की योजना बना रही है। इसके लिए सभी श्रम यूनियनों ने विरोध का ऐलान किया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को हिद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल, जिला अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, महासचिव राजू भारद्वाज, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम ठाकुर, एटक जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, व भामसं के जिला अध्यक्ष गोपाल चौधरी, सतीश भनोट व जिला कार्यालय सचिव हरबंस राणा कामगारों के साथ सड़क पर उतरे व ईएसआइसी कार्यालय बद्दी के पास से रैली शुरू की जो कि बद्दी-साई मार्ग होती हुई काठा, वर्धमान, थाना औद्योगिक क्षेत्र, झाड़माजरी व बरेाटीवाला तक गई। कामगार नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने निर्णय को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वर्तमान में सभी संस्थाएं केंद्र सरकार के अधीन हैं व स्वायतता से कार्य कर रही हैं व कोई भी स्वायत निगम घाटे में नहीं है। यही नहीं इनकी सेवाओं से प्रदेश का मजबूर एवं कामगार वर्ग खुश है। उपरोक्त नेताओं का कहना है कि अगर यह स्वायत निगम राज्य सरकार को सौंप दिए जाते है तो मजदूरों को उनका हक नहीं मिलेगा।

chat bot
आपका साथी