रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सूत्र, बद्दी : औद्योगिक नगर झाडमाजरी स्थित उद्योग जेएसके इलेक्ट्रिकल द्वारा रक्तदान शिविर का आ

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 07:46 PM (IST)
रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सूत्र, बद्दी : औद्योगिक नगर झाडमाजरी स्थित उद्योग जेएसके इलेक्ट्रिकल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ से आई टीम ने शिविर का का संचालन किया। ब्लड बैंक चंडीगढ़ की प्रमुख डा रोहिली अग्रवाल ने बताया कि 18 साल से 60 साल तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और इसके करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। कंपनी के निदेशक केएल खन्ना ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त चार लोगों की जान बचा सकता है। प्लाट हैड मैनेजर रमेश शर्मा ने बताया कि कंपनी सीएसआर के तहत कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है ताकि देश व राष्ट्र निर्माण में योगदान हो सके। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक के एल खन्ना, ज्योति खन्ना, प्लाट हैड रमेश शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी