कसौली छात्र संगठन की मेहनत लाई रंग

संवाद सूत्र, धर्मपुर : कसौली डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की बहाली के लिए विद्यार्थि

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 06:18 PM (IST)
कसौली छात्र संगठन की मेहनत लाई रंग

संवाद सूत्र, धर्मपुर : कसौली डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की बहाली के लिए विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है। कसौली छात्र संगठन ने बस बंद होने के बाद इसकी मांग दोबार की और जिसमें उन्हें सफलता मिली है। कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रों से डिग्री कॉलेज सोलन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की और से एचआरटीसी सोलन डिपो की बस की सुविधा कॉलेज पहुंचने तक प्रदान की गई थी, लेकिन पिछले वर्ष निगम ने बस बंद कर दी थी।

कसौली छात्र संगठन ने अध्यक्ष विक्रांत ठाकुर की अगुवाई में समस्या को लेकर एचआरटीसी के सोलन डिपो के क्षेत्रीय मैनेजर डीके नारंग को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बस सेवा बहाल करने पर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कसौली छात्र संगठन के उपाध्यक्ष हिमांशु ठाकुर, भूपेंद्र, चेतन, देवेंद्र, कमल, पवन, संजय, विधिता, शिवानी, हरविंद्र, वर्षा, शैंकी शर्मा, ललित, यश अत्री, ध्रुव, कपिल, दीक्षा, वैशाली, भरत, शीतल, ज्योति, भारती, मनीषा, बंटी, नितिन, सौरव, हेमंत, गौरव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी