सरकारी बस ने कुचला उद्योगकर्मी

संवाद सूत्र, नालागढ़ : पुलिस थाना नालागढ़ के तहत भाटिया में एचआरटीसी बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे उ

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 07:07 PM (IST)
सरकारी बस ने कुचला उद्योगकर्मी

संवाद सूत्र, नालागढ़ : पुलिस थाना नालागढ़ के तहत भाटिया में एचआरटीसी बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे उद्योग कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने एचआरटीसी बस के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

हादसा रविवार को करीब साढ़े 12 बजे पेश आया। घटना के वक्त कागड़ा निवासी सुंदरजीत भाटिया स्थित टीवीएस मोटर कंपनी के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान भरतगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एचआरटीसी के ऊना डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को 108 एंबुलेंस में नालागढ़ अस्पताल पहुचाया । चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ गया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल का रुख किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एचआरटीसी के ऊना डिपो की बस गगरेट से शिमला जा रहीं थी। सुंदरजीत स्थानीय उद्योग में कार्यरत था व कमरे की तरफ जा रहा था।

एसएचओ नालागढ़ कमल चंद ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर है। शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी