हाउसिंग बोर्ड बदद्ी को मिला मतदान बूथ

संवाद सहयोगी, बद्दी : हाउसिंग बोर्ड बद्दी फेस-एक व दो तथा ओमेक्स कॉलोनी के लोगों को अब मतदान के लिए

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 07:04 PM (IST)
हाउसिंग बोर्ड बदद्ी को मिला मतदान बूथ

संवाद सहयोगी, बद्दी : हाउसिंग बोर्ड बद्दी फेस-एक व दो तथा ओमेक्स कॉलोनी के लोगों को अब मतदान के लिए दूरदराज नहीं जाना पडे़गा। लोगों ने विधायक राम कुमार चौधरी को भेजे पत्र में हाउसिंग बोर्ड फेस एक, दो व ओमेक्स कॉलोनी के लिए अलग बूथ बनाने की मांग की थी। नगर परिषद बद्दी वार्ड नौ की पार्षद सतवीर कौर ने बताया कि जब उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा व लोगों से वोट मागने के लिए वो हाउसिंग बोर्ड व ओमेक्स कॉलोनी में गए तो ज्यादातर लोगों ने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए अलग से बूथ देने की माग रखी थी। उन्होंने लोगों की मांग को विधायक राम कुमार चौधरी के समक्ष रखा, जिन्होंने प्रमुखता के आधार पर निवारण किया व यहा के लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में अलग पोलिंग बूथ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी