साई स्कूल में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं शुरू

संवाद सहयोगी, बद्दी : दून हलके की पंचायत साई के लोग 50 साल पुरानी माग पूरी होने से गदगद हैं। ग्राम प

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 06:54 PM (IST)
साई स्कूल में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं शुरू

संवाद सहयोगी, बद्दी : दून हलके की पंचायत साई के लोग 50 साल पुरानी माग पूरी होने से गदगद हैं। ग्राम पंचायत साई के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं इस सत्र में शुरू होने से विद्यार्थियों को घर-द्वार पर शिक्षा उपलब्ध हो रही है। इसका लाभ साई पंचायत व आसपास की अन्य पंचायतों के गांव को मिलेगा। माग पूरी होने पर ग्राम पंचायत साई के सैकड़ों लोग दून के विधायक राम कुमार चौधरी के निवास स्थान संडोली में उनका आभार व्यक्त करने पहुंचे। ग्राम पंचायत साई के उपप्रधान सोहन लाल, वार्ड पंच निर्मला देवी, कंचन लता, राजेश, कांता देवी, राम चंद, ईश्वर दास, ओम प्रकाश गुप्ता, राम लोक, सौड़ी के उपप्रधान केदार नाथ, रामलाल फौजी, निक्का राम, राम स्वरूप, रत्‍‌न चंद, रामेश्वर दास, अमर सिंह, जीत राम, तारा चंद, जसवंत सिंह, राम जी दास, सरदार सतीश चंद व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने विधायक का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी