जिला परिषद की बैठक नहीं पहुंचे आरटीओ

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला परिषद की मंगलवार को बैठक में परिवहन विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा, ज

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 07:36 PM (IST)
जिला परिषद की बैठक नहीं पहुंचे आरटीओ

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला परिषद की मंगलवार को बैठक में परिवहन विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा, जिसके कारण आमजन को पेश आ रही बसों की समस्या पर न तो कोई चर्चा हो पाई और न ही कोई हल निकला। हैरानी की बात तो यह है कि जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी शीला ने फोन के माध्यम से आरटीओ को बैठक में आने का संदेश भी भेजा, लेकिन परिवहन विभाग का अधिकारी तो दूर कोई कर्मचारी भी प्रतिनिधि बन कर बैठक में उपस्थित नहीं हुआ।

पंचायत चुनावों से ठीक पहले हुई जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी शीला की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की बैठक में कुल 56 पुरानी मदों पर चर्चा हुई। इसमें से14 मदें पूरी होने के बाद ड्राप कर दी जबकि 41 मद अधूरी रह गई। अब इन मदों पर पंचायत चुनाव के बाद होने वाली जिप की बैठक में चर्चा की जाएगी। जिला परिषद सदस्य अजायब सिंह राणा की ग्राम पंचायत करसौली व घोलोवाल में गाव गुल्लरवाला (करसौली) से गाव घोलोवाल जो नया लिंक रोड़ बनाने की मद को भी ड्राप कर दिया। बैठक में अजायब सिंह राणा के अलावा हुस्न चंद ठाकुर, सोनिया ठाकुर, अजय सिंह व परमजीत पम्मी की भी कई मदें ड्रॉप हुई। इस बैठक में एडीएम संदीप नेगी, एएसपी सुशील शर्मा, जिप उपाध्यक्ष हरदीप ठाकुर, अजायब सिंह राणा, हुस्न चंद ठाकुर, सोनिया ठाकुर, परमजीत सिंह पम्मी, अजय ¨सह, निर्मला, सुमन लता, बिमला वर्मा, जगदीश पंवर, लक्ष्मी, धर्म ¨सह, बीडीसी अध्यक्ष धर्मपुर नरेंद्र नाथ अत्री, आईपीएच सोलन के अधिशाषी अभियंता हेमंत तनवर, डीआरडीए उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व बीडीओ कंडाघाट ललित दुल्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी