राजेश चौहान बने बाल मेला कमेटी के अध्यक्ष

संवाद सूत्र, अर्की : उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत माझू (पलोग) में बाल दिवस मेला कमेटी की बैठक दिला

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 06:41 PM (IST)
राजेश चौहान बने बाल मेला कमेटी के अध्यक्ष

संवाद सूत्र, अर्की : उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत माझू (पलोग) में बाल दिवस मेला कमेटी की बैठक दिला राम चौहान की अध्यक्षता हुई। माझू में मेला हर वर्ष 13 व 14 नवंबर को लगता है। बैठक में पिछले मेले के आय व व्यय पर चर्चा की गई और उसके बाद नई कमेटी के चुनाव करवाए गए। राजेश चौहान को फिर से मेला कमेटी का प्रधान चुना गया। पदम देव पाठक को उपाध्यक्ष, भगवान दास चौहान को महासचिव, मेदराम चौहान को सहसचिव, राजेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष, अनंत राम चौहान को निरीक्षक बनाया गया। सात सदस्यों का एक सलाहकार बोर्ड भी बनाया गया जिसमें दिलाराम चौहान, लक्ष्मी चंद चौहान, रूपराम चौहान, जगदीश शर्मा, रमेश शर्मा, पुरुषोतम शर्मा व राधेश्याम को शामिल किया गया है। 13 नवंबर को शुरू होने वाले मेले में कब्बड्डी व वालीबाल के अलावा बाल कबड्ड्डी भी आयोजित होगी और रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। 14 नवंबर को सभी खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल होंगे।

chat bot
आपका साथी