हिमाचल निर्माता को आज नमन

जागरण संवाददाता, सोलन : हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को सोल

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 06:46 PM (IST)
हिमाचल निर्माता को आज नमन

जागरण संवाददाता, सोलन : हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को सोलन में उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया जाएगा। सोलन स्थित सिरमौर कल्याण मंच द्वारा मंगलवार को परमार जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे व नाहन के पूर्व विधायक कुश परमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे।

सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान बलदेव चौहान ने बताया कि सुबह 7.30 बजे मंच के सदस्य सोलन के चिल्ड्रन पार्क में डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि देंगे। इसके बाद 11.00 बजे नगर परिषद हाल में रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन किया जाएगा और दोपहर दो बजे परमार गोष्ठी होगी। इस गोष्ठी में शूलिनी यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. पीके खोसला वाईएस परमार की थ्री डायमेंशनल थ्योरी पर अपना वकतव्य देंगे, जबकि इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सायंकाल में सिरमौरी नाटियों सहित अन्य संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें सिरमौर जिला के उभरते लोक गायक दलीप सिरमौरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेगे और इसके बाद सिरमौरी भोज का आयोजन भी होगा।

chat bot
आपका साथी