उद्यमियों ने नेपाल को भेजी राहत सामग्री

संवाद सहयोगी, बद्दी : उपायुक्त सोलन ने बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ के उद्यमियों द्वारा नेपाल राहत के ल

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 08:33 PM (IST)
उद्यमियों ने नेपाल को भेजी राहत सामग्री

संवाद सहयोगी, बद्दी : उपायुक्त सोलन ने बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ के उद्यमियों द्वारा नेपाल राहत के लिए जुटाई दवाइयां व राहत सामग्री के ट्रक को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का आयोजन बीबीएन उद्योग संघ के झाडमाजरी में नवनिर्मित कार्यालय के प्रागण में किया गया। इस सामग्री को बीबीएन इडस्ट्रीज एसोसिएशन व लघु उद्योग भारती ने अपने सदस्यों से एकत्रित किया था। इस अवसर पर बीबीएनडीए के सीईओ ललित जैन व एसडीएम हरिकेश मीणा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। डीसी सोलन मदन चौहान ने कहा कि भारत से सटे नेपाल में जो आपदा भूकंप के रूप में आई थी वो विश्व की एक बडी त्रासदी थी। ऐसे में हम सबका दायित्व था कि वहा राहत सामग्री व दवाइयां भेजी जाए ताकि पीड़ितों के जख्मों पर कुछ मरहम लग सके। बीबीएनआइ के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि जिन औद्योगिक घरानों ने इस राहत कोष के लिए दवाइया, राहत सामग्री व नकदी भेजी है उसमें हाइजैनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट बरोटीवाला, रेड स्टोन इडिया, सिद्धार्था स्पिनिंग मिल नालागढ़, एरोविन इटरनेशनल, जेबी कंडक्टर एवं केवल कृपालपुर, थियोन फार्मा नालागढ़, शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन, डलास फार्मा बद्दी, सरवोटेक फार्मा बद्दी, निहाल हैल्थ केयर झाडमाजरी, कवाटोकिस हैल्थ केयर थाना, द्रिश शूज, भंडारी दीपक इडस्ट्रीज, बिरला धागा मिलस, वेकफील्ड फूड प्राईवेट लिमिटेड, केआर चंदेल सीईओ बददी इफ्रा, एनवायरो एंटरप्राइसिस, एलायंस फार्मूलेशन से एकत्रित किया गया है। गुलेरिया ने सामग्री भेजने वाले सभी उद्यमियों का आभार जताया और मानवता के लिए उद्योगों की एकजुटता करार दिया। नेपाल के लिए राहत सामग्री के लिए जाने वाले ट्रक की व्यवस्था ट्रक यूनियन नालागढ़ ने की है।

chat bot
आपका साथी