नगर परिषद में पारित होगा कार्यकाल का अंतिम बजट

संवाद सहयोगी, सोलन : नगर परिषद सोलन अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पारित करने जा रही, जो सभी शहरवासियों

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 06:52 PM (IST)
नगर परिषद में पारित होगा कार्यकाल का अंतिम बजट

संवाद सहयोगी, सोलन : नगर परिषद सोलन अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पारित करने जा रही, जो सभी शहरवासियों के लिए काफी खास रहेगा। परिषद के सामने शहर की स्वच्छता और विकास के मुद्दों की चुनौती है, जिसके लिए इस बजट में काफी कुछ नया होने की भी संभावना है। बजट बैठक इस बार 31 मार्च को होनी है, जिसमें फरवरी के आय व्यय पर विचार-विमर्श के साथ ही 2015-16 के लिए बजट पर चर्चा होगी।

आगामी वित्त वर्ष में ही नगर निकायों के चुनाव होने हैं। इसके चलते इस बार नगर परिषद लोक लुभावन बजट प्रस्तुत करेगी, जिससे अगले चुनाव के लिए भी भूमिका तैयार हो जाए। नगर परिषद प्रधान कुल राकेश पंत शहर के लिए बजट प्रस्तुत करेंगे, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होगा। सोलन शहर में इस समय गंदगी की समस्या सबसे अहम है। शहर के सभी 13 वार्डो में गंदगी के ढेर पड़े रहते हैं। कर्मचारी प्रयास होने के बावजूद भी इसका पार नहीं पा रहे हैं। वार्डो में चलाए घर-घर कूड़ा एकत्र करने की योजना और स्वच्छता अभियान भी अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। इसके चलते नगर परिषद के लिए शहर को स्वच्छ बनाना एक बड़ा लक्ष्य है।

आय के साधन जुटाने पर रहेगा जोर

नगर परिषद सोलन में खर्च अधिक होने व आय के सीमित साधनों के कारण घाटे के दौर से गुजर रही है। विद्युत व सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभागों की देनदारियां बढ़ रही हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन और शहर के विकास कार्यो के लिए पैसा जुटाना चुनौती है। इस समय नगर परिषद के पास टैक्स, दुकानें, पार्किंग, होर्डिग्स आदि आय के सीमित साधन हैं। इसके लिए नगर परिषद आने वाले समय में अपनी आय के साधनों को बढ़ाने की सोच रही है, जिसके लिए नप की बैठक में चर्चा होगी।

'नगर परिषद का बजट 31 मार्च को होने वाली बैठक में पारित किया जाएगा। इसके अलावा इसमें फरवरी माह के आय व्यय, भवन निर्माण नक्शों की स्वीकृति, कंपाउंड केसों की स्वीकृति, एक्सटेंशन केसों की स्वीकृति, नक्शों में नाम बदलने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।'

- बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद सोलन।

chat bot
आपका साथी