आगामी पंचायत चुनाव में ताल ठोंकेगी शिवसेना

संवाद सहयोगी, बद्दी : शिवसेना (बाल ठाकरे) की प्रदेशस्तरीय बैठक बद्दी में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पटिया

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 09:04 PM (IST)
आगामी पंचायत चुनाव 
में ताल ठोंकेगी शिवसेना

संवाद सहयोगी, बद्दी : शिवसेना (बाल ठाकरे) की प्रदेशस्तरीय बैठक बद्दी में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पटियाल व हरीश अटवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिवसेना ने पंचायत चुनावों के माध्यम से प्रदेश की सक्रिय राजनीति में उतरने पर मंथन किया। बैठक में शिव सेना बीबीएन के अध्यक्ष पमरजीत सिंह परम को जिला सोलन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पटियाल ने कहा कि शिवसेना प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए लड़ेगी। आम जनता के छोटे छोटे कार्यो में बाधाएं पैदा करने वालों को बेनकाब कर विरोध किया जाए। बैठक में तमाम पदाधिकारियों ने गोरक्षा दल हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डीडी राणा को जान से मारने की असामाजिक तत्वों द्वारा दी गई धमकी की निंदा की। शिव सेना ने चताया कि जल्द धमकी देने वालों को पकड़ा नहीं गया तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

परमजीत सिंह परम ने बताया कि जल्द ही जिले के पाचों मंडलों में कार्यकारिणी गठित की जाएगी व जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा तथा ग्रास रूट पर कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे। पंचायत चुनावों में शिव सेना पूरे दमखम के साथ उतरेगी। बैठक में संजय पटियाल के साथ हरीश अटवाल, अनुराग वशिष्ट, युवा शिव सेना के उपाध्यक्ष हरदीप सैणी, अवतार सिंह, बंटी, जसबंत सिंह, महिन्द्र सिंह, कृष्ण सिंह, मोहन सिंह, चणन सिंह, रिंकू लाला, भरत, बलवीर सिंह, सुखप्रीत सिंह, राजेन्द्र सिंह हरविंद्र गोगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी