किसान मंडी में जुटी ग्राहकों की भीड़

संवाद सहयोगी, सोलन : रविवार को सोलन के पुराने बस अड्डे पर लगने वाली किसान जनता मंडी में आ रही स्थानी

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 06:23 PM (IST)
किसान मंडी में जुटी ग्राहकों की भीड़

संवाद सहयोगी, सोलन : रविवार को सोलन के पुराने बस अड्डे पर लगने वाली किसान जनता मंडी में आ रही स्थानीय ताजी सब्जियों के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ जुट रही है। अधिकतर सब्जियां आम लोगों की पहुंच में आ गई हैं, जिसके चलते लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं। इससे यहां सब्जियां लेकर आने वाले किसानों को काफी लाभ मिल रहा है व ग्राहकों को भी ताजी सब्जियां मिल रही हैं।

रविवार को भी यहां लोगों की खूब भीड़ रही व किसान शाम होने से पहले ही अपने उत्पाद बेचकर घर के लिए रवाना हो गए थे। यहां पर आलू सहित मेथी, पालक, सोया व सरसों की गुच्छियां दस-दस रुपये में बेची गई। इसके अलावा गोभी 13 रुपये प्रति किलो, गाजर 15 रुपये, प्याज 20 रुपये, मूली व शलगम 15 रुपये, ब्रोकली 30 रुपये, अरबी 40 रुपये, घीया 25 रुपये, पैंसिल बीन 60 रुपये, भिंडी 60 रुपये, टमाटर 40 रुपये और अदरक 60 रुपये प्रतिकिलो बेचा गया। इसके अलावा किसान अपने घर से मक्की का आटा, हल्दी, सत्तू, लस्सी, घी व अन्य उत्पाद भी सब्जी मंडी में लेकर आ रहे हैं, जो यहां हाथों हाथ ही बिक जाते हैं।

किसान मंडी में आने वाले किसानों राकेश कुमार, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, संजीव सहित अन्यों का कहना है कि वह अपने घरों से घरेलू उत्पाद लेकर आते हैं। इस समय गोभी, ब्रोकली, मेथी, पालक, सरसों सहित मूली व शलगम भी आसपास के क्षेत्रों से ही आ रहे हैं, जिससे सब्जियों के दाम आम लोगों के बजट में समा रहे हैं। इस बार रविवार को ग्राहकों की काफी भीड़ रही, जिससे सब्जियां हाथों-हाथ बिक गई।

chat bot
आपका साथी