कैडेट को दी जा रही एनसीसी की जानकारी

संवाद सहयोगी, बद्दी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवला में एनसीसी सप्ताह का आयोजन किया जा रह

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 07:41 PM (IST)
कैडेट को दी जा रही 
एनसीसी की जानकारी

संवाद सहयोगी, बद्दी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवला में एनसीसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 17 नवंबर से शुरू हुए इस सप्ताह का समापन 24 को विशाल जागरूकता रैली के साथ होगा। युवाओं में देशभक्ति, समर्पण, राष्ट्रवाद व वर्दी के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है वहीं उनको एनसीसी के इतिहास के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। यहा पर कैडेट को भू्रणहत्या, नारी शक्ति, आत्मरक्षण, स्वच्छता, गलोबल वार्मिग जैसे विषय दिए जाते है। इस पर वे अपने विचार रखते है वहीं कविताओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर चोट भी की जाती है।

एनसीसी प्रभारी बबिता परमार ने बताया कि एनससी सप्ताह का शुभारभ प्राचार्य राजेश रानी ने किया था। सोमवार को समापन समारोह की तैयारिया की जा रही है। सोमवार को नौ बजे से लेकर दस बजे तक एनसीसी के महत्व व उदय पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। बाद में पर्यावरण, स्वच्छता, भू्रणहत्या व नारी शक्ति को सुदृढ़ करने के उदेश्य को दर्शाती एक विशाल छात्र रैली का आयोजन भी होगा। यह रैली बरोटीवाला स्कूल से प्रारभ होकर हरिपुर साहिब में समाप्त होगी जहा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अंतिम दिन एनसीसी प्रभारी अध्यापकिा बबिता परमार का, सफलता के मायने-पर आधारित एक विशेष उद्बोधन होगा। प्राचार्य राजेश रानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में गुणवत्ता का विकास होता है वहीं उन्हे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। एनसीसी कैडेट शालू ने आत्म रक्षण पर अपने विचार रखे और नारी के जीवन में उसका महत्व समझाया। इस अवसर प्राचार्य राजेश रानी के अलावा एनसीसी प्रभारी बबिता परमार, वीना नेगी, अलका, प्रोमिला गुप्ता, किरण, इना सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी