एनसीसी दिवस पर स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, सोलन : हिमाचल प्रदेश वाहिनी एनसीसी सोलन की तरफ से रविवार को ठोडो मैदान में 61वें एन

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 07:14 PM (IST)
एनसीसी दिवस पर स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, सोलन : हिमाचल प्रदेश वाहिनी एनसीसी सोलन की तरफ से रविवार को ठोडो मैदान में 61वें एनसीसी दिवस पर स्वच्छता व पर्यावरण का संदेश दिया जाएगा। इस मौके पर एनसीसी के ग्रुप कमाडर, एनसीसी शिमला के ब्रिगेडियर प्रदीप कौल सहित लेफ्टिनेंट कर्नल पीएम कुलकर्णी व एमएल धामी सहित कर्नल ए गुलाटी उपस्थित होंगे। एनसीसी सोलन वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजन कादयान ने बताया कि इस अवसर पर एनसीसी केडेट्स को स्वच्छ अभियान व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एनसीसी के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा के इस पुनीत कार्य को न केवल स्वयं अपनाने बल्कि अन्य लोगों को भी पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। एनसीसी दिवस पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी