दून निर्वाचन क्षेत्र को वापस मिला विधायक

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 01:00 AM (IST)
दून निर्वाचन क्षेत्र को वापस मिला विधायक

जागरण संवाददाता, सोलन। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में यह नया अध्याय जुड़ गया है कि विधायक बनने के बाद से ही एक युवती की हत्या के आरोप में नवंबर, 2012 से जेल में बंद नेता को कोर्ट ने बरी कर दिया है। इसी के साथ विधायक के होते हुए भी बिना विधायक के सोलन जिला के दून निर्वाचन क्षेत्र को भी उसका विधायक वापस मिल गया है। इससे क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में ही राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। प्रदेश की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक विधायक चुनाव जीतने और विधायक पद की शपथ लेने के बाद एक बार भी विधानसभा के किसी सत्र में नहीं जा सका। अब वह अपने क्षेत्र को समर्पित होने के लिए स्वतंत्र हो गया है।

गौरतलब है कि नवंबर 2012 को पंचकुला में होशियारपुर की 24 वर्षीय युवती ज्योति का शव मिला था, जिसकी हत्या का आरोप दून के रामकुमार चौधरी पर लगा। युवती के पिता ने इस हत्याकाड में राम को आरोपी बताते हुए न्याय की माग की और साथ ही यह आरोप भी लगाए कि उसे धमकिया मिल रही हैं। लिहाजा बाद में राम के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकले और पुलिस ने कई बार बद्दी स्थित उनके घर पर व अन्य ठिकानों पर छापामारी भी की, लेकिन राम कुमार भूमिगत हो गए थे। इसके बाद प्रदेश विधानसभा के चुनाव में रामकुमार जीत भी गए, लेकिन पुलिस उनके पीछे थी, जिस कारण आठ जनवरी 2013 को उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा। आरोपी द्वारा बार-बार जमानत याचिका एवं विस सत्र लगाने की अनुमति के लिए अर्जी भी दी गई, लेकिन कोर्ट ने उन्हें इजाजत नहीं दी। ऐसे में वह अब तक विस से छुट्टी की अर्जी पर चल रहे थे और पंचकुला कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा था।

chat bot
आपका साथी