नाहन में व्‍यक्‍ित का गला रेतकर हत्‍या की कोशिश, मरा समझकर कंबल में लपेटकर पुल के पास फेंका

विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत जोगीवन के समीप एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 04:18 PM (IST)
नाहन में व्‍यक्‍ित का गला रेतकर हत्‍या की कोशिश, मरा समझकर कंबल में लपेटकर पुल के पास फेंका
नाहन में व्‍यक्‍ित का गला रेतकर हत्‍या की कोशिश, मरा समझकर कंबल में लपेटकर पुल के पास फेंका

नाहन, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत जोगीवन के समीप एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसएचओ नाहन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज एवं अस्‍पताल नाहन भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक जोगीवन पुल के समीप 40 वर्षीय कमलेंद्र उर्फ कमलू को सुबह करीब 8 बजे कंबल में लिपटा पाया गया। कमलेंद्र के गले से लगातार खून बह रहा था।

आशंका जाहिर की जा रही है कि हमलावरों ने उसे मरा समझकर छोड़ दिया। हालांकि अभी कमलेंद्र बयान देने की हालत मे नहीं है। बयान के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि घर से कुछ दूरी पर सुबह ग्रामीणों ने कमलेश को अचेत हालत में पाया। ग्रामीणों ने उसे खून लथपथ देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले की पुष्टि एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने की है।

उन्होंने बताया पुलिस मौके पर जांच कर रही है। बयान लेने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। पीड़ित को मेडिकल काॅलेज नाहन में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी