उद्योग में ज्वलनशील स्प्रे से झुलसे तीन मजदूर

जिला के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत आने वाले मोगीनंद में स्थित एक स्ट्रीट लाइट बनाने वाले उद्योग में हुये एक हादसे में तीन मजदूर झुलस गए। हादसे में घायल मजदूरों का कालाअंब के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब तीनों कामगार कार्य कर रहे थे तो लाइटों की को¨टग में प्रयोग होने वाली ज्वलनशील स्प्रे की बोतल फट गई। इससे स्प्रे का ज्वलनशील पदार्थ तीनों मजदूरों के चेहरे पर गिर गया। हादसे में गुरमीत ¨सह निवासी मोगीनंद राजकुमार निवासी कौंथरों-देवनी और वीरेंद्र निवासी गांव पोंडर इलाहाबाद उत्तरप्रदेश जख्मी हो गए हैं। कामगारों के चेहरे व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 08:03 PM (IST)
उद्योग में ज्वलनशील स्प्रे 
से झुलसे तीन मजदूर
उद्योग में ज्वलनशील स्प्रे से झुलसे तीन मजदूर

जागरण संवाददाता, नाहन : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में स्थित एक स्ट्रीट लाइट बनाने वाले उद्योग में हुए एक हादसे में तीन मजदूर झुलस गए। तीनों मजदूरों को कालाअंब के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को तीनों कामगार काम कर रहे थे। इसी दौरान लाइटों की को¨टग में प्रयोग होने वाली ज्वलनशील स्प्रे की बोतल फट गई। ज्वलनशील पदार्थ तीनों मजदूरों के चेहरे पर गिर गया। हादसे में गुरमीत ¨सह निवासी मोगीनंद, राजकुमार निवासी कौंथरों-देवनी और वीरेंद्र निवासी गांव पोंडर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश झुलस गए है। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी संजय कुमार ने हादसे की पुष्टि की है ।

chat bot
आपका साथी