घोटाले के पैसे से विदेशों में भी खरीदी संपत्तिया

15 नवंबर 2017 को राजस्व विभाग को जब मामले का पता चला तो इसे रेड एंट्री घोषित कर दिया।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 12:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 12:27 PM (IST)
घोटाले के पैसे से विदेशों में भी खरीदी संपत्तिया
घोटाले के पैसे से विदेशों में भी खरीदी संपत्तिया

नाहन, राजन पुंडीर। पांवटा साहिब-कालाअंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगतारपुर स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के टैक्स चोरी घोटाले में एक और खुलासा हुआ है। प्रबंध निदेशक राकेश कुमार शर्मा, विनय शर्मा, रंगनाथन श्रीनिवासन व अश्वनी शर्मा ने घोटाले के 2200 करोड़ रुपये से कई बेनामी संपत्तियां बनाई व देश-विदेश की कंपनियों में निवेश किया। राकेश की दक्षिण अफ्रीका, दुबई, हांगकांग व सिंगापुर में कई कंपनियों में हिस्सेदारी है। निदेशक व सेवानिवृत्त आइएएस मदनलाल शर्मा के बेटे विनय ने पांवटा साहिब के रामपुर माजरी में 56 बीघा बेनामी संपत्ति खरीदी और इस पर करोड़ों का लोन भी लिया। 

15 नवंबर 2017 को राजस्व विभाग को जब मामले का पता चला तो इसे रेड एंट्री घोषित कर दिया। बेनामी संपत्तियों का खुलासा तब हुआ, जब राजस्व विभाग डाटा ऑनलाइन कर रहा था। हिमभूमि ऑनलाइन डेटाबेस की ओर से बेनामी संपत्तियों की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। हिमाचल के अतिरिक्त कंपनी के निदेशकों ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित कई राज्यों में भी बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। निदेशकों ने 11 कंपनियों में टैक्स चोरी की राशि का निवेश किया, जिसमें सात कंपनियां भारत व चार विदेशों में हैं।

जब कंपनी को आबकारी एवं कराधान विभाग ने 2014 में सीज किया तो निदेशकों ने दूसरे राज्यों में कंपनियां स्थापित कर ली और प्रदेश के अधिकारियों को हाईकोर्ट, ट्रिब्यूनल व सुप्रीम कोर्ट में ही उलझाए रखा। विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस थाना माजरा में जो 14 पन्नों की रिपोर्ट एफआइआर के लिए सौंपी है, उसमें पूरी जानकारी दी गई।

सूत्रों के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग ने इंडियन टेक्नोमैक कंपनी का मूल्यांकन हिमकॉन से करवाया है, जिसमें संपत्ति की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसे नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन कंपनियों में किया निवेश

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी लिमिटेड, इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी लिमिटेड, आइटीसीओएल हाइड्रोकार्बन कंपनी लिमिटेड, आइटीसीओएल मिनरल्स कंपनी लिमिटेड, इंडियन टेक्नोलाइएम कंपनी लिमिटेड, इंडियन टेक्नोमिनरल्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, आइटीसीओएल शिपिंग लॉजिस्टिक लिमिटेड, आइटीसीओएल एसए (पीटीवाई) लिमिटेड साउथ अफ्रीका, एलोएर्ज ग्लोबल ट्रेडिंग एफजेडई दुबई, मिनरल्स एलोएर्ज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हांगकांग व मेटल एलोएर्ज ट्रेड पीटीई लिमिटेड सिंगापुर।

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी लिमिटेड के निदेशकों ने टैक्स चोरी कर अन्य राज्यों व विदेशों में बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। कई कंपनियों में हिस्सेदारी भी ली है। पुलिस को सौंपे दस्तावेजों में सारी जानकारी

दी गई है।

-जीडी ठाकुर, सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग सिरमौर

chat bot
आपका साथी