पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए नाहन में बनेगी रणनीति

नाहन में रविवार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करवाने के लिए रण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 06:22 PM (IST)
पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए नाहन में बनेगी रणनीति
पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए नाहन में बनेगी रणनीति

जागरण संवाददाता, नाहन : नाहन में रविवार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करवाने के लिए रणनीति तैयार होगी। प्रदेश शिक्षक महासंघ पुरानी पेंशन योजना और कई अन्य मागों को लेकर 11 नवंबर को नाहन में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर रहा है, जोकि बीआरसी कार्यालय में होगी। इसकी अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रेम आर्या करेंगे, जबकि ऑल इडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी जिलों के प्रधान, महासचिव तथा शिक्षक महासंघ से मान्यता प्राप्त सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेगे। महासंघ के महासचिव लायक राम शर्मा, संगठन सचिव रमेश सरैक, पवन कुमार, मुख्यालय सचिव महेद्र चौहान, सहायक सचिव सुनील तोमर व जिला अध्यक्ष अमरजीत परमार ने बताया कि बैठक में मुख्य संरक्षक प्रोफेसर यशवंत राणा विशेष रूप से मौजूद रहेगे। उन्होंने कहा कि बैठक में मई 2003 के बाद नौकरी पर लगे कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 की बजाए 60 साल करने, संशोधित वेतनमान से वंचित आठ वर्गो के शिक्षकों को 2012 से इसका लाभ देने, प्रदेश के सभी स्कूलों में जहा शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है, वहा शिक्षकों की नियुक्तिया करने, सभी वर्गो के शिक्षकों, मुख्य अध्यापकों व प्रधानाचार्यो को पदोन्नति देने, पैरा, पैट व पीटीए शिक्षकों को नियमित करने की भी माग की जाएगी।

शिक्षक महसंघ की प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया

हिमाचल शिक्षक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर जिला शिक्षक महासंघ का मुख्य संरक्षक मनोनीत किए जाने पर प्रिंसिपल जोगीराम कन्याल ने महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया है। जोगीराम कन्याल ने नियुक्ति पर प्रदेश मुख्य संरक्षक डॉ. यशवंत राणा, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेम शर्मा, जिला अध्यक्ष अमरजीत परमार और ओएसडी प्रारंभिक शिक्षा दिलीप नेगी का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी