संगड़ाह कॉलेज के 161 विद्यार्थी पुरस्कृत

प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती है। देश की कई महान हस्तियों ने साधारण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 07:58 PM (IST)
संगड़ाह कॉलेज के 161 विद्यार्थी पुरस्कृत
संगड़ाह कॉलेज के 161 विद्यार्थी पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, नाहन : प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती है। देश की कई महान हस्तियों ने साधारण परिवारों में जन्म लेकर सफलता की बुलंदियों को छूआ है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संगड़ाह महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में कही। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि संगड़ाह कॉलेज में ग्रामीण परिवेश की 65 प्रतिशत छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। प्रदेश विवि में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली नीलम कुमारी और कुब्जा देवी, शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली रीना कुमारी और शॉटपुट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा मनीषा को बधाई दी और सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के स्टाफ क्र्वाटर निर्मित करने के लिए 50 लाख और सुरक्षा दीवार के लिए 20 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवा दिए हैं। डॉ. राजीव बिंदल ने कार्यक्रम में 161 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इनमें कविता देवी, अमृता देवी, रीना कुमारी, प्रियंका, संजीव कुमार, बबीता, दीपक सिंह, रेखा देवी, प्रवेश कुमार, रजनी, राजबाला, विक्रम, कृष्णा कुमारी, प्रदीप कुमार, अरुणा, रविता शर्मा, इंदुबाला, किरण, मंजूषा देवी, अंजली, रीतिका, मीनाक्षी, रामदत्त, विक्रम सिंह, आदर्श ठाकुर, दीपक शर्मा, जगपाल सिंह, चिंता देवी, जयवंती, धर्मपाल, वंदना कुमारी, नीलम कुमारी, सौरभ कुमार, ओमप्रकाश, दीपक शर्मा, अमित शर्मा, ममता, किरण, प्रदीपा देवी, प्रेमलता, मंजू कुमारी आदि शामिल हैं।

समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम बलबीर चौहान ने कॉलेज में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पहले केंद्रीय छात्र परिषद संघ के प्रधान रामदत्त ने परिषद की विभिन्न समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया गया। इस मौके पर एसडीएम राजेश धीमान, पंचायत समिति संगड़ाह की अध्यक्ष सरोज बाला, सहीराम चौहान, रामेश्वर शर्मा, श्रीरेणुकाजी भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रताप तोमर, पीटीए प्रधान जोगिंद्र सिंह, कमलराज शर्मा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, कल्पना शर्मा, सुमित्रा धीमान, डिंपल शर्मा, प्रताप रावत, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण केएल चौधरी, अधिशाषी अभियंता आइपीएच अरशद रहमान, बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

------------

जन समस्याओं को गंभीरता से निपटाएं अधिकारी

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें और जो शिकायतें एवं जनसमस्याऐं उनके क्षेत्राधिकार में आती है, उनका निपटारा समयबद्ध किया जाना चाहिए। यह निर्देंश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को विश्राम गृह संगड़ाह में जन समस्याओं को सुनते हुए अधिकरियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है लोगों को छुटपुट समस्याओं के समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों के पास जाना पड़ता है। इस मौके पर एसडीएम राजेश धीमान, बलबीर चौहान, सहीराम चौहान, रामेश्वर शर्मा, प्रताप तोमर, विजेंद्र शर्मा, प्रताप रावत, डिंपल शर्मा, अनिल ठाकुर, बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, इसके अलावा बिंदल ने त्रिलोकपुर पंचायत के गाव जाटावाला में एक जनसभा को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी