भवन निर्माण में लापरवाही करने वाला ठेकेदार हो ब्लैकलिस्ट : डॉ. बिदल

पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाणत के फागू में 11 पंचायतों के लिए आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिदल ने की। दस दौरान डॉ. बिदल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में प्राप्त शिकायतों को निपटारा 15 दिन में समाधान करना सुनिश्चित करे। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटला बांगी के सुभाष चंद की शिकायत पर लोक निमार्ण विभाग को निर्देश किए कि कोटला बांगी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का निमार्ण कार्य गत तीन वर्षो से लंबित रखने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही इस स्कूल भवन के निर्माण का कार्य के लिए पुन प्रक्रिया आरंभ की जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कूल के भव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:41 AM (IST)
भवन निर्माण में लापरवाही करने वाला ठेकेदार हो ब्लैकलिस्ट : डॉ. बिदल
भवन निर्माण में लापरवाही करने वाला ठेकेदार हो ब्लैकलिस्ट : डॉ. बिदल

सचित्र....

पवन तोमर, राजगढ़

पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाणत के फागू में 11 पंचायतों के लिए आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिदल ने की। दस दौरान डॉ. बिदल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में प्राप्त शिकायतों को निपटारा 15 दिन में समाधान करना सुनिश्चित करे। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटला बांगी के सुभाष चंद की शिकायत पर लोक निमार्ण विभाग को निर्देश किए कि कोटला बांगी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का निमार्ण कार्य गत तीन वर्षो से लंबित रखने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए। साथ ही इस स्कूल भवन के निर्माण का कार्य के लिए पुन: प्रक्रिया आरंभ की जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कूल के भवन निर्माण करने के लिए 68 लाख की राशि जारी की गई है। यह खेद का विषय है कि ठेकेदार व विभाग की लापरवाही से स्कूल भवन नहीं बन पाया। डॉ. बिदल ने हाब्बन क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर एसडीएम राजगढ़ को निर्देश दिए कि वह संबधित अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर जाकर हाब्बन स्कूल भवन को असुरक्षित घोषित करने के लिए एक सप्ताह में कार्यवाही की जाए। उन्होंने हाब्बन स्कूल को असुरिक्षत घोषित करने में दो वर्षो से की गई लापरवाही बारे जांच करने के निर्देश दिए गए। डॉ. बिदल ने जानकारी दी कि जनमंच में ऑन लाईन और मौके पर कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 63 शिकायतों में से 20 का निपटारा मौके पर किया गया। जबकि जनमंच मे प्राप्त 49 मांगों को प्रदेश सरकार के लिए भेज दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत सात बेटियों के अभिभावकों को बधाई पत्र के अतिरिक्त एक-एक पौधा उपहार के रूप में प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं को दस-दस हजार की राशि बैक एफडी के रूप में प्रदान की गई। इस मौके पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, पूर्व अध्यक्ष हिप्र राज्य सहकारी बैंक चंद्रमोहन ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी