राजगढ़ के गुरुकुल स्कूल में एचपीसीए खोलेगा सेंटर

राजगढ़ के गुरुकुल स्कूल में शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन द्वारा अपना सब-सेंटर खोला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 10:16 PM (IST)
राजगढ़ के गुरुकुल स्कूल में एचपीसीए खोलेगा सेंटर
राजगढ़ के गुरुकुल स्कूल में एचपीसीए खोलेगा सेंटर

संवाद सूत्र, राजगढ़ : राजगढ़ के गुरुकुल स्कूल में शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपना सब सेंटर खोला जाएगा। यह जानकारी हिमाचल क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच विक्रम राठौर ने शनिवार को स्कूल मैदान का निरीक्षण करने के बाद राजगढ़ में दी। उन्होंने प्रदेश टीम के सहायक कोच कृष्ण मोहन के साथ सब सेंटर खोलने के लिए शनिवार को गुरुकुल स्कूल का दौरा किया और पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होने पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि एचपीसीए द्वारा पूरे प्रदेश 70 सब सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत राजगढ़ में भी शीघ्र ही सेंटर का शुभारंभ कर दिया जाएगा। यहां पर प्रशिक्षित कोच बच्चों को कोचिंग देंगे। सेंटर में प्रशिक्षण के लिए शीघ्र ही ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सतीश ठाकुर, स्थानीय कोच दीपक ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी