सात मार्च को विधानसभा घेरेंगे मिड-डे मिल वर्कर्स

नाहन : मिड-डे-मिल वर्कर्स अपनी मागों को लेकर सात मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। यह बात मिड-डे-म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 09:45 PM (IST)
सात मार्च को विधानसभा घेरेंगे मिड-डे मिल वर्कर्स
सात मार्च को विधानसभा घेरेंगे मिड-डे मिल वर्कर्स

नाहन : मिड-डे-मिल वर्कर्स अपनी मागों को लेकर सात मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। यह बात मिड-डे-मिल वर्कर की नाहन में हुई बैठक में कही गई। बैठक में मागों के पूरा नहीं होने की दशा में विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के जिला कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि देश व प्रदेश में मिड-डे-मिल वर्करों की दशा ठीक नहीं है। इस वर्ग के कर्मियों को नाम मात्र की राशि दी जा रही है। इस वर्ग के कर्मी लंबे समय से खुद के लिए न्यूनतम वेतन देने की माग कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अब तक इस वर्ग की मागों पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। बैठक दौरान उपस्थित अक्षम, चंद्रमोहन, ऊषा, अनिता, मोतीराम, रघुवीर, निर्मला आदि दर्जनों कर्मियों ने उन्हे न्यूनतम वेतन देने व सरकारी कर्मचारी घोषित करने की माग की।

chat bot
आपका साथी