सीएम ने दिया आश्वासन, ददाहू कॉलेज को जल्द मिलेगा स्टाफ

जागरण संवादाता, नाहन : श्रीरेणुकाजी हलके का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को ददाहू कॉलेज के मुद्द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 04:09 PM (IST)
सीएम ने दिया आश्वासन, ददाहू कॉलेज को जल्द मिलेगा स्टाफ
सीएम ने दिया आश्वासन, ददाहू कॉलेज को जल्द मिलेगा स्टाफ

जागरण संवादाता, नाहन : श्रीरेणुकाजी हलके का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को ददाहू कॉलेज के मुद्दे पर स्थानीय विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में शिमला विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस दौरान लोगों ने ददाहू कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री से नियमित स्टाफ तैनात करने की गुहार लगाई। विधायक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया कि डेढ़ माह से ददाहू कॉलेज के विद्यार्थियों की पढ़ाई स्टाफ न होने के कारण बाधित हो रही है। ददाहू कॉलेज 30 पंचायतों का केंद्र है और स्टॉफ की व्यवस्था होने से इस कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि शीघ्र ददाहू कॉलेज के लिए स्टाफ भेजा जाए। विधायक विनय कुमार ने बताया कि विधानसभा में भी उन्होंने ददाहू कॉलेज में स्टॉफ से संबंधित प्रश्न उठाया है। इसके जवाब में सरकार ने ददाहू कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने की बात कही है। प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, महासचिव मित्र सिंह तोमर, जिला परिषद सदस्या श्यामा ठाकुर, अभिभावक सतीश्वर शर्मा, ददाहू पंचायत उप प्रधान पंकज गर्ग, प्रधान व्यापार मंडल ददाहू कुलभूषण गोयल, धारटीधार विकास मंच अध्यक्ष जोगी राम शर्मा, अभिभावक बाबू राम ठाकुर, राम रामरतन चौहान, प्रदेश युवा काग्रेस सचिव ओपी ठाकुर, दीड बगड़ प्रधान कुसुम देवी, प्रधान पनार लक्ष्मी देवी, प्रधान कटाह शीतला पंचायत रीना देवी, प्रधान पराड़ा पंचायत सुमित्रा देवी, प्रधान छ्छेती पंचायत सतपाल ठाकुर, प्रधान मालगी पंचायत सीमा ठाकुर, पूर्व उप प्रधान रमेश, संगड़ाह से पूर्व उप प्रधान सोम प्रकाश, सुरेंदर सिंह एसएमसी अध्यक्ष थाना कशोगा सुरेंदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी