गिरी नदी में फंसे छह लोग सुरक्षित निकाले

पांवटा साहिब उपमंडल के बांगरन गांव के डोरियोंवाला के पास गिरी न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 07:37 PM (IST)
गिरी नदी में फंसे छह लोग सुरक्षित निकाले
गिरी नदी में फंसे छह लोग सुरक्षित निकाले

जागरण संवाददाता, नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल के बांगरन गांव के डोरियोंवाला के पास गिरी नदी में फंसे गुर्जर परिवार के चार सदस्यों सहित छह लोगों को मंगलवार सुबह रेस्क्यू किया। सोमवार को ये लोग नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद टापू में फंस गए थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।

विवेक महाजन ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे गुर्जर परिवार के चार लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अधिक बारिश व जटोन बैराज के गेट खोलने के कारण गिरी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इस कारण आधी रात को रेस्क्यू करना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे बारिश रुकने के बाद बचाव कार्य शुरू किया। गुर्जर परिवार के चारों सदस्यों व 30 पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि साथ लगते मंदिर में दो महंत फंस गए हैं, जिन्हें भी सुरक्षित निकाल लिया। विवेक महाजन ने बताया कि प्रशासन ने चंडीगढ़ से एनडीआरएफ की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया था, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही सभी लोगों को बाहर निकाल लिया था। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम से संपर्क कर वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला में अधिक बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन जगह-जगह होर्डिग्स व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को नदियों के किनारे न जाने की अपील कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा पूरे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान उनसे जुडे़ रहे।

chat bot
आपका साथी