सिरमौर से सोलन जाएंगे 12 हजार पन्ना प्रमुख

शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन में 23 दिसंबर को होने वाले में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जिला सिरमौर के पांचों मंडलों से 12 हजार पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे। इसके लिए मंडी जिला से सिरमौर में पहुंचे 60 विस्तारकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह बात शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुरेश ने त्रिलोकपुर में आयोजित बैठक के दौरान कही। भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पांचों मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 05:48 PM (IST)
सिरमौर से सोलन जाएंगे 12 हजार पन्ना प्रमुख
सिरमौर से सोलन जाएंगे 12 हजार पन्ना प्रमुख

जागरण संवाददाता, नाहन : शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन में 23 दिसंबर को होने वाले में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जिला सिरमौर के पांचों मंडलों से 12 हजार पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे। इसके लिए मंडी जिला से सिरमौर में पहुंचे 60 विस्तारकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह बात शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुरेश ने त्रिलोकपुर में आयोजित बैठक के दौरान कही। भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पांचों मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुरेश ने बताया कि विस्तारक हर बूथ के पन्ना प्रमुख के घर जाकर पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेंगे। विस्तारक केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से भी पन्ना प्रमुखों को देंगे। प्रभारी ने कहा कि सोलन में पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में 40 हजार पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में केंद्र व प्रदेश ने शीर्ष नेताओं से मार्गदर्शन मिलेगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव रतनपाल, रामेश्वर शर्मा, अर्जुन कपूर, राकेश गर्ग के अलावा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, देवेंद्र चौधरी, प्रताप तोमर व सूरत ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी