पांवटा साहिब में दुकानदार ने लगाया फंदा, मौत

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के देवी नगर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:36 PM (IST)
पांवटा साहिब में दुकानदार ने लगाया फंदा, मौत
पांवटा साहिब में दुकानदार ने लगाया फंदा, मौत

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के देवी नगर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। यह व्यक्ति नगर परिषद वार्ड-10 का रहने वाला था, जोकि कुछ समय से परेशान था। पुलिस के मुताबिक यहां मनीष कुमार निवासी वार्ड-10 देवीनगर ने फंदा लगा लिया। मनीष मीट की दुकान करता था। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी जीतराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस टीम ने घर की तलाशी लेने के साथ ही स्वजन के बयान दर्ज किए। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग पाया है। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। गाड़ी की टक्कर से राहगीर महिला घायल

जागरण संवाददाता, शिमला : पंथाघाटी में राहगीर महिला गाड़ी की टक्कर से घायल हो गई। महिला को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) में भर्ती करवाया गया है। छोटा शिमला थाना पुलिस को दी शिकायत में लक्ष्मी सूद निवासी सूद भवन नजदीक जनक भवन लोअर देवनगर ने बताया कि बीते रोज शाम करीब चार बजे वह पंथाघाटी बस अड्डे से जा रही थी। इस दौरान गाड़ी की टक्कर से वह घायल हो गई। गाड़ी चालक उसे आइजीएमसी अस्पताल ले गए। टक्कर से उसकी टांग, सिर और कमर में चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी