सराहां में 10 दिन से पानी नहीं आने पर प्रदर्शन

सराहां वासियों ने शनिवार को पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। शहरवासी प्रर्दशन करते हुए बाजार से लेकर आईपीएच कार्यालय तक पहुंचे। जहां पर उन्हें कोई अधिकारी मौके पर नहीं मिला। जिससे प्रदर्शनकारियों में और भी रोष प्रकट हुआ। इसके बाद प्रदर्शनकारी आईपीएच कार्यालय से तहसीलदार पच्छाद के कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने तहसीलदार पच्छाद को 10 दिनों से सराहां बाजार में पानी ना आने पर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि यदि जल्द पानी नहीं आया तो वह विभाग के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके लिए चाहे उन्हें चक्का जाम ही क्यों ना करना पड़े। तहसीलदार को ज्ञापन सौपने के दारान कुणाल गर्ग सुरेश कुमार रूपलाल शूरवीर सिंह मधु शर्मा विनीत गर्ग अमित गर्ग रितेश गोयल विभोर गोयल जितेंद्र कुमार संजीव कुमार गुरमोहनदास तरुण खुराना व रमेश अधिकारी उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:36 AM (IST)
सराहां में 10 दिन से पानी नहीं आने पर प्रदर्शन
सराहां में 10 दिन से पानी नहीं आने पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नाहन : सराहां वासियों ने शनिवार को पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। शहरवासी प्रर्दशन करते हुए बाजार से लेकर आइपीएच विभाग के कार्यालय तक पहुंचे। जहां पर उन्हें कोई अधिकारी मौके पर नहीं मिला। इससे प्रदर्शनकारियों में और सरकार के प्रति ओर भी रोष प्रकट हुआ। इसके बाद प्रदर्शनकारी आइपीएच विभाग के कार्यालय से तहसीलदार पच्छाद के कार्यालय तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जहां उन्होंने तहसीलदार पच्छाद को 10 दिन से सराहां बाजार में पानी नहीं आने पर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि जल्द पानी नहीं आया, तो ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके लिए चाहे चक्काजाम ही क्यों नहीं करना पड़े। तहसीलदार पच्छाद ने मामले की जानकारी आइपीएच विभाग के एसई को दी। एसई जोगेंद्र चौहान नाहन से दोपहर बाद सराहां पंहुचे। जहां पर उन्होंने लोगों को बताया कि पहले सप्लाई की मोटर का पंप खराब हो गया था, जिसे अब ठीक करवा दिया है। मगर अब बिजली का ट्रार्सफार्मर जल गया है। बिजली बोर्ड से ट्रार्सफार्मर बदलने का आग्रह किया गया है। पांच दिनों के भीतर पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाए8गी। इस अवसर पर कुणाल गर्ग, सुरेश कुमार, रूपलाल, शूरवीर सिंह, मधु शर्मा, विनीत गर्ग, अमित गर्ग, रितेश गोयल, विभोर गोयल, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, गुरमोहनदास, तरुण खुराना व रमेश अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी