प्रीतिका ने पिता को लिखा सबसे अच्छा पत्र

हरियाली, स्वच्छता एवं संस्कृति के लिए कार्यरत अलख संस्था ने सीनियर सेक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 03:58 PM (IST)
प्रीतिका ने पिता को लिखा सबसे अच्छा पत्र
प्रीतिका ने पिता को लिखा सबसे अच्छा पत्र

जागरण संवाददाता, नाहन : हरियाली, स्वच्छता एवं संस्कृति के लिए कार्यरत अलख संस्था ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनकला में आओ पत्र लिखें स्पर्धा का आयोजन किया। विद्यार्थियों को इस विषय पर अपने पिता को पत्र लिखना था। इसमें स्कूल के 288 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह स्पर्धा तीन वर्गो में आयोजित की गई जो कि छठी से आठवीं, नौंवी व दसवीं तथा 11वीं व 12वीं वर्ग में हुई। प्रतियोगिता का आरभ स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक कटोच ने किया। संस्था के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महासचिव प्रभात कुमार व जितेंद्र सुनेजा विशेष रूप से मौजूद रहे। संस्था के महासचिव प्रभात कुमार ने कहा कि शहर में पहली बार इस तरह की स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा का संचालन विनोद गौतम ने किया। प्रतियोगिता के अंतिम परिणामों में छठी से आठवीं वर्ग में आठवीं कक्षा की प्रीतिका ने पहला, इसी कक्षा की प्रीति ने दूसरा व छठी कक्षा की वंशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। नौंवी से दसवीं कक्षा वर्ग में नौंवी की छाया ने प्रथम, दसवीं की हिमानी ने द्वितीय व दसवीं की आचल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 11वीं से 12वीं वर्ग में 12वीं की आकाक्षा, राजेंद्र कौर व सिमरन ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

chat bot
आपका साथी