रोजगार मेले में 542 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

रोजगार मेले में 542 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 10:19 PM (IST)
रोजगार मेले में 542 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी
रोजगार मेले में 542 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

जागरण संवाददाता, नाहन : हिमाचल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में रोजगार मेले में 542 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है। इस रोजगार मेले में हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर के करीब 1700 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। रोजगार मेले का उद्घाटन वनिशा कॉसमैटिक्स के जनरल मैनेजर एचआर एनके दूत एवं हिमालयन ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने रिबन काट कर किया। एनके दूत ने कहा कि संस्थान समय-समय पर इस प्रकार के जॉब फेस्ट बेरोजगार युवाओं के लिए करता रहता है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्य है। इस रोजगार मेले में देश की 20 से ज्यादा कंपनियों ने रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए। इनमें मुख्यत: जस्ट डायल, पेटीएम, एयरटेल, माइक्रोटैक, ब्लूस्टार, वनिशा कॉसमैटिक्स, एआर इंडस्ट्रीज, टेल्कोक्रेटस प्राइवेट लिमिटेड, हिल्ट वेब सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड, रैप्स आइटैक, लयूमिनियस लिवगार्ड, वीनस रैमेडिस, स्कोप टेलीकॉम, लोरियल, प्रीतम इंटरनेशनल, जइको इंडिया, इनैस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, अल्पस कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, वर्ब बायोजिनेशिश प्राइवेट लिमिटेड शामिल थीं। साक्षात्कार के आधार पर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 542 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया।

रोजगार मेले में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. सचिन गोयल, भावना अरोड़ा, दीपिका कोहली, शिवाली ¨सगला, मनिका बेदी, शाहिना अंसारी ने मेले के आयोजन में योगदान दिया। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट की ट्रे¨नग एवं प्लेसमेंट डॉयरेक्टर प्रियंका अरोड़ा ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने कहा कि अभ्यर्थी अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और अपने लक्ष्य पर सजग खड़े रहें।

chat bot
आपका साथी