हमारे योद्धाओं को दिया मधुयष्टियादि कषाय

प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव के लिए अग्रिम पंक्ति में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को आयुर्वेद विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए तैयार किया गया विशेष काढ़ा प्रदान करना आरंभ कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 06:14 AM (IST)
हमारे योद्धाओं को दिया मधुयष्टियादि कषाय
हमारे योद्धाओं को दिया मधुयष्टियादि कषाय

जागरण संवाददाता, सोलन : अग्रिम पंक्ति में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को आयुर्वेद विभाग की ओर से काढ़ा प्रदान करना आरंभ कर दिया गया है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) पहले कोरोना संक्रमण के खिलाफ आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव व्यक्ति के श्वसन तंत्र पर होता है। यह काढ़ा व्यक्ति के श्वसन तंत्र को मजबूत बनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुर्वेद विभाग, पुलिस, समेकित बाल विकास परियोजना, सफाई कर्मी, कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों तथा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत विभागों को यह काढ़ा उपलब्ध करवाना आरंभ कर दिया है। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद में वर्णित दिनचर्या, योग और व्यायाम के माध्यम से व्यक्ति विभिन्न बीमारियों से अपना बचाव कर सकता है।

chat bot
आपका साथी