राजगढ़ में घर-घर से उठाया जाएगा कूड़ा

संवाद सूत्र, राजगढ़ : राजगढ़ नगर पंचायत शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पहली नवंबर से घर-घ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 03:34 PM (IST)
राजगढ़ में घर-घर से उठाया जाएगा कूड़ा
राजगढ़ में घर-घर से उठाया जाएगा कूड़ा

संवाद सूत्र, राजगढ़ : राजगढ़ नगर पंचायत शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पहली नवंबर से घर-घर जाकर कूडा-कचरा एकत्रित करने की योजना करेगी। यह जानकारी सचिव नगर पंचायत राजगढ़ एवं तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार, वाल्मीकि जंयती और कबीर जंयती को छोड़कर प्राधिकृत कर्मचारी प्रत्येक घर, दुकान, निजी स्कूल, सरकारी कार्यालय तथा सरकारी अस्पताल एवं निजी क्लीनीक से कूड़ा कचरा एकत्रित करेंगे। कूडा एकत्रित करने के लिए शुल्क निर्धारित किए गए है। आवासीय भवन 50 रुपये, रिटेल व होलसेल दुकानों व अन्य दुकाने 70 रुपये, बेकरी, मीट शॉप, सब्जी व मिठाई की दुकानों से 100 रुपये, रेहड़ी फड़ी व ठैला इत्यादि से 20 रुपये, एलआइसी, बैंक परिसर व पेट्रोल पंप से 100 रुपये सरकारी कार्यालय, निजी व सरकारी स्कूलों से 100 रुपये, ढाबा कैंटीन, फास्ट फुड कॉर्नर व चाय की दुकानों से 100 रुपये, होटल व कबाड़ी की दुकानो से 200 रुपये तथा छोटे उद्योग, इंडस्ट्रीयल शेडो व कमर्शियल का प्लेक्सो व प्रेस से 120 रुपये तथा छात्रावास, पीजी व रेस्तरां से 150 रुपये तथा मैरिज हॉल से 200 रुपये, मैकेनिक दुकान से 150 रुपये, अस्पताल (डिसस्पोजबल वेस्ट) से 200 रुपये तथा आयुर्वेदिक औषधालय, पशु औषाधालय व क्लिनिकों से 150 रुपये प्रतिमाह एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वह इस योजना में योगदान देना सुनिश्चित करें। सूखे एवं गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी