देहरादून में नाहन के युवक से 46 लाख की धोखाधड़ी

माइनिग में पार्टनरशिप को लेकर नाहन के एक युवक से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी हुई है। नाहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन के गुन्नूघाट निवासी सतपाल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम ने सीजीएम कोर्ट नाहन में शिकायत की थी कि उसके बेटे के साथ उत्तराखंड में माइनिग की पार्टनरशिप को लेकर धोखाधड़ी हुई है। कोर्ट के आदेश पर नाहन पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में सतपाल अग्रवाल ने बताया कि इसका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:49 AM (IST)
देहरादून में नाहन के युवक से 46 लाख की धोखाधड़ी
देहरादून में नाहन के युवक से 46 लाख की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता, नाहन : माइनिग में पार्टनरशिप के नाम पर नाहन के एक युवक से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी हुई है। नाहन के गुन्नूघाट निवासी सतपाल अग्रवाल पुत्र स्व. सीताराम ने सीजीएम कोर्ट नाहन में शिकायत की थी कि उसके बेटे के साथ उत्तराखंड में माइनिग की पार्टनरशिप को लेकर धोखाधड़ी हुई है। अब कोर्ट के आदेश पर नाहन पुलिस थाना में मामला दर्ज किया। पुलिस शिकायत में सतपाल अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा अभिषेक अग्रवाल देहरादून के डेरा खास में करियाना की दुकान चला रहा था। यहां देहरादून निवासी राजीव अग्रवाल व उसकी पत्नी वंदना अग्रवाल का आना-जाना था। उन्होंने अभिषेक को माइनिग में पार्टनरशिप का प्रस्ताव रखा और कहा कि माइनिग के लिए एक करोड रुपये खर्चा आएगा। उसके इसके लिए 50 फीसद की हिस्सेदारी देनी होगी। शेष उनकी होगी। अभिषेक ने वंदना के बैंक खाते में 46 लाख रुपये ट्रांसफर किए। अब दंपती ने अभिषेक से संपर्क तोड़ और माइनिग कार्य शुरू कर दिया है। जब उसने रुपये मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अब नाहन सीजीएम कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी