चालक-परिचालकों से लड़ाई करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के चालक-परिचालक ऑपरेशन स्टाफ संगठन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:24 PM (IST)
चालक-परिचालकों से लड़ाई करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
चालक-परिचालकों से लड़ाई करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नाहन : हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के चालक-परिचालक ऑपरेशन स्टाफ संगठन की बैठक बुधवार को नाहन बस स्टैंड में हुई। बैठक में नौहराधार में एचआरटीसी बस चालक व परिचालक के साथ की गई मारपीट की निंदा की। मांग की कि ड्यूटी पर तैनात चालक व परिचालकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संगठन के अध्यक्ष ज्वाला सिंह सूर्यवंशी, प्रधान गुमान सिंह व महासचिव अनिल कुमार ने पुलिस से माग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रदेश सरकार से माग की कि ड्यूटी पर तैनात निगम के चालक व परिचालकों के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट व हाथापाई पर कड़े नियम बनाएं। बैठक में नाहन बस अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर, सहायक बस अड्डा प्रभारी नरेश धीमान व मोहन सिंह, गिरिराज, जयप्रकाश, बलिराम, बलविंदर, ओंकार शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, दिनेश चौहान, अनिल कुमार व भूपेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी