उचित मूल्यों की दुकानों में अनियमितताओं पर 29 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर की दो उचित मूल्य की दुकानों का खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 09:08 PM (IST)
उचित मूल्यों की दुकानों में अनियमितताओं पर 29 हजार जुर्माना
उचित मूल्यों की दुकानों में अनियमितताओं पर 29 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर की दो उचित मूल्य की दुकानों का खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला नियंत्रक ने निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 29668 रुपये जुर्माना किया गया। विकास खंड पावटा साहिब व संगडाह में दो उचित मूल्य की दुकानों में निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई गई थी। इस कारण उपयोजित की गई खाद्यान्नों की मात्रा के लिए उनसे उक्त राशि वसूली गई है। माजरा स्थित उचित मूल्य की दुकान में 4-25 क्विंटल दाल उड़द खराब पाई गई थी, जिसे तुरंत बदल दिया गया था। जिला नियंत्रक मिलाप चंद ने बताया कि जाच में सामने आया कि उचित मूल्य के दुकान धारक द्वारा नया स्टॉक बेचा जाता रहा तथा पुराना स्टॉक नीचे दबा रहा और अप्रैल 2018 की पैक की गई दाल अगस्त 2018 तक खराब स्थिति में आ गई। इस कारण सभा को 21 हजार 250 का जुर्माना किया गया।

chat bot
आपका साथी