डीएवी राजगढ़ के मेधावियों को मिला सम्मान

राजगढ़ शहर के डीएवी सेंटेनरी माहत्मा आनद स्वामी पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह नेहरू ग्राउंड में मनाया गया। स्कूल अध्यापक नरेश चौहन ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में डीएसपी राजगढ़ दुष्यंत सरपाल बतौर मुख्य अतिथी, जबकी समाजसेवी मास्टर जोगिन्द्र चौहान विशिष्ठ अतिथि के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:26 PM (IST)
डीएवी राजगढ़ के मेधावियों को मिला सम्मान
डीएवी राजगढ़ के मेधावियों को मिला सम्मान

संवाद सूत्र, राजगढ़ : डीएवी सेंटेनरी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को नेहरु ग्राउंड में मनाया गया। स्कूल अध्यापक नरेश चौहन ने बताया कि समारोह में डीएसपी राजगढ़ दुष्यंत सरपाल बतौर मुख्यातिथि, जबकि समाजसेवी मास्टर जोगिंद्र चौहान विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। गायत्री व महामृत्युंजय मंत्र के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम से समारोह आरंभ हुआ। इसमें एलकेजी के बच्चों ने जंगल डांस तथा यूकेजी बच्चों ने बार्बी डांस किया। पहली कक्षा के छात्रों ने चक दे इंडिया, दूसरी के बच्चों ने जिंदा है तो गीत पर नृत्य पेश किया। इसी तरह विभिन्न छात्रों ने काश्मीरी, गुजराती, बिहू, वेस्टर्न, नाटी, राजस्थानी व जुंबा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की। जमा एक व दो के छात्रों के देशभक्ति गीत पेश किया। स्कूल की प्रधानाचार्य रीना मल्होत्रा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके बाद मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार बाटे। इनमें राज्य स्तर पर खो-खो की विजेता टीम की सिमरन, अदिति, तमन्ना पुंडीर, मुस्कान, मोनिका, सिमरन शाह, प्रियांशी, श्रेया, सिमरन ¨सह, पलक, अर्पिता, नेहा ठाकुर और वालीबाल में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले शौर्यवीर व सक्षम चौहान, राष्ट्रीय स्तर की आर्य विद्या विशिष्ठ परीक्षा में भाग लेने वाली हिमांशी, अर्चना शर्मा, मनीशा सरैक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्य समाज राजगढ़ के अध्यक्ष प्रेम चंद चौहान, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. नवल डोगरा, एलएमसी सदस्य अरुण चौहान, मदन ¨सह वर्मा, रविदत्त भारद्वाज, पार्षद अशोक सूद, ओम प्रकाश, मनीष सागर व भगवान दास, सुरेंद्र व अंजना सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी