गिरिपार में दावतों व नाटियों का दौर शुरू

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में मक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:56 PM (IST)
गिरिपार में दावतों व नाटियों का दौर शुरू
गिरिपार में दावतों व नाटियों का दौर शुरू

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। सोमवार से गिरिपार क्षेत्र में दावतों का दौर शुरू हो चुका है। ट्रांसगिरी में माघी त्योहार विशेष है। बूढ़ी दीवाली के बाद यह त्योहार मनाया जाता है। गिरिपार क्षेत्र के लोग अपनी परंपराओं के लिए जाने जाते है।

मकर संक्रांति पर कई गांव में नाटियों का दौर चला। हरिपुरधार, नौहराधार व शिलाई  में संयुक्त कार्यक्रम हुए। नौहराधार में पहाड़ी कलाकार हरिचंद चौहान ने शिरगुल महाराज की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। दोफरी व बियाली आदि कहलाने वाली दावतों का दौर आमतौर पर खोड़ा पर्व तक चलता है। इसी तरह देवामानल में भी युवाओं ने रासा नृत्य डाला।

chat bot
आपका साथी